शिमला, नौ जुलाई हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के जरिए राजनीति में पदार्पण कर रहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने लोगों से मुख्यमंत्री के लिए वोट देने को कह रही हैं, विधायक के लिए नहीं।
देहरा के साथ हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा।
ये सीट तीन निर्दलीय विधायकों - होशियार सिंह (देहरा), आशीष शर्मा (हमीरपुर) और के एल ठाकुर (नालागढ़) के 22 मार्च को सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई थीं। इन विधायकों ने 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था।
तीनों सीट पर कुल 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 2,59,340 मतदाता हैं।
उपचुनाव से सदन के समीकरणों में बहुत अंतर नहीं पड़ेगा क्योंकि कांग्रेस के पास 68 सदस्यीय विधानसभा में 38 सदस्य हैं और भाजपा के 27 सदस्य हैं।
देहरा में मुख्यमंत्री सुक्खू की प्रतिष्ठा दाव पर है जहां उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर का मुकाबला होशियार सिंह से है जो राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ वोट डालने वाले नौ विधायकों में से एक हैं।
कमलेश ने प्रचार के दौरान लोगों से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के लिए वोट डालिए, विधायक के लिए नहीं। अब देहरा भी मुख्यमंत्री का क्षेत्र बन जाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)