देश की खबरें | फर्जी व्हाट्सऐप संदेश के माध्यम से ऑटोमोबाइल कंपनी को एक करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ठगों ने एक ऑटो मोबाइल कंपनी के वाइस चेयरमैन के नाम से उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजकर कथित रूप से एक करोड़ रुपये से अधिक ठग लिए हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इन साइबर ठगों ने व्हाट्सऐप संदेश भेजकर सीएफओ से अलग-अलग खातों में पैसे अंतरित कराए।
गुरुग्राम, 17 सितंबर ठगों ने एक ऑटो मोबाइल कंपनी के वाइस चेयरमैन के नाम से उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजकर कथित रूप से एक करोड़ रुपये से अधिक ठग लिए हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इन साइबर ठगों ने व्हाट्सऐप संदेश भेजकर सीएफओ से अलग-अलग खातों में पैसे अंतरित कराए।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराध थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
जेबीएम समूह के सीएफओ विवेक गुप्ता द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, शुक्रवार को उन्हें व्हाट्सऐप पर संदेश आया कि उसमें दिए गए बैंक खातों में बतायी गयी राशि का अंतरण कर दें।
शिकायत के अनुसार, ‘‘ठग ने दावा किया कि वह जेबीएम समूह का वाइस चेयरमैन निशांत आर्य है। उसके व्हाट्सऐप की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में आर्य की तस्वीर थी। ट्रूकॉलर पर नंबर की पुष्टि करने पर भी सामने आया कि नंबर आर्य का है। चूंकि संदेश भेजने वाले ने कहा कि वह किसी बैठक में है, मैं पुष्टि करने के लिए सीधे कॉल नहीं कर पाया।’’
गुप्ता ने शिकायत में कहा है, ‘‘मैंने संदेश भेजने वाले को निशांत आर्य समझकर सभी पैसे की लेन-देन पूरी कर ली। सारा पैसा जेबीएम समूह की दो कंपनियों जेबीएम इंडस्ट्रीज और जेबीएम ऑटो के खातों से भेजा गया है।’’
शिकायत के अनुसार, अलग-अलग खातों में कुल 1,11,71,696 रुपये भेजे गए हैं।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)