रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्धपोत ‘दूनागिरी’ का जलावतरण किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ‘पीएसयू गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स’ द्वारा निर्मित पी17ए युद्धपोत ‘दूनागिरी’ का यहां हुगली नदी में जलावतरण किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 15 जुलाई : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को ‘पीएसयू गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स’ द्वारा निर्मित पी17ए युद्धपोत ‘दूनागिरी’ का यहां हुगली नदी में जलावतरण किया.

पी17ए पोत दिशानिर्देशित-मिसाइल युद्धपोत हैं. युद्धपोत के जलावतरण से पहले अपने संबोधन में सिंह ने कहा कि भारतीय शिपयार्ड द्वारा पोत का इस तरह से जलावतरण किया जाना देश की आत्मनिर्भरता बढ़ने का प्रतीक है. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे

उन्होंने कहा कि श्रीलंका में संकट के समय में भारत उसके साथ खड़े रहने के लिए यथासंभव प्रयास कर रहा है.

Share Now

\