Deepak Sharma Arrested: AIFF सदस्य दीपक शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, गोवा में दो महिला खिलाड़ियों के उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति के सदस्य दीपक शर्मा को गोवा पुलिस ने दो महिला खिलाड़ियों के कथित शारीरिक उत्पीड़न के मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया ।

Deepak Sharma (Photo: @90ndstoppage)

पणजी, 30 मार्च: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति के सदस्य दीपक शर्मा को गोवा पुलिस ने दो महिला खिलाड़ियों के कथित शारीरिक उत्पीड़न के मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें: PKBS Fans From Nepal: IPL 2024 में पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने भारत पहुंचे नेपाली क्रिकेट फैंस, देखें तस्वीर

इंडियन वुमैन्स फुटबॉल लीग (आईडब्ल्यूएल) के दूसरे डिविजन में हिस्सा लेने आयी हुए हिमाचल प्रदेश के खाड एफसी की दो फुटबॉल खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि क्लब के मालिक शर्मा ने 28 मार्च की रात को उनके कमरे में घुसकर उनके साथ मारपीट की थी.

खिलाड़ियों के एक समूह ने हालांकि दावा किया कि शर्मा बेकसूर हैं. पुलिस उपाधीक्षक संदेश चोडनकर ने पीटीआई से कहा, ‘‘एआईएफएफ कार्यकारी समिति के सदस्य दीपक शर्मा को औपचारिक शिकायत मिलने के बाद दिन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. मापुसा पुलिस ने उन्हें विभिन्न धाराओं के अंतर्गत चोट पहुंचाने, महिलाओं के खिलाफ बल का उपयोग करने के लिए गिरफ्तार किया गया. ’’

मापुसा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर शीताकांत नाईक ने कहा ,‘‘वह रात भर हिरासत में रहेंगे और रविवार को रिमांड के लिये उन्हें अदालत में पेश किया जायेगा.’’

जीएफए अध्यक्ष कैटानो फर्नांडिस ने बताया कि संघ ने खिलाड़ियों की मापुसा थाने में शिकायत दर्ज कराने में मदद की.

शर्मा हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव भी हैं. इस बीच एफसी खाड़ की महिला खिलाड़ियों के एक समूह ने दावा किया कि शर्मा के खिलाफ लगाये गए आरोप गलत हैं. शर्मा को जब मापुसा पुलिस मेडिकल जांच के लिये ले गई तो महिला खिलाड़ियों का एक समूह रोता देखा गया और उन्होंने मीडिया को वीडियोग्राफी से भी मना किया.

उनका दावा था कि पिछले दस साल से शर्मा से वे जुड़ी हैं लेकिन कभी उन्हें बदसलूकी करते नहीं देखा. उन्होंने यह भी दावा किया कि इस तरह के आरोप पहली बार लगाये गए हैं.

एक खिलाड़ी ने मापुसा थाने के बाहर मीडिया से कहा ,‘‘ शुक्रवार को शिकायतकर्ता खिलाड़ियों में से एक रात के 11 . 30 बजे अपार्टमेंट से बाहर कुछ लेने गई. शर्मा इससे नाराज थे और पूछा कि अनजान शहर में इतनी रात को अकेले बाहर क्यो गई. इस पर खफा होकर उसने नाटक शुरू कर दिया.’’ उसने कहा कि शर्मा ने कभी लड़कियों के साथ बदसलूकी नहीं की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\