मांग कमजोर पड़ने से खाद्य तेलों के भाव में गिरावट

बाजार सूत्रों ने कहा कि शनिवार को नजफगढ़ मंडी में सरसों के भाव में 50 रुपये प्रति क्विन्टल तक की गिरावट रही जहां किसानों ने शुक्रवार के मुकाबले 50 रुपये कम कीमत पर यानी 4,000-4,050 रुपये प्रति क्विन्टल की दर से सरसों बेचे। बताया जाता है कि सरसों में उम्मीद से कम तेल निकलने की वजह से यह गिरावट आई।

जमात

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल मांग कमजोर पड़ने से स्थानीय तेल तिलहन मंडी में देशी सहित तमाम खाद्य तेलों के भाव शनिवार को गिरावट दर्शाते बंद हुए। सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, बिनौला सहित अन्य तेलों की कीमतों में शुक्रवार के मुकाबले हानि दर्ज हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शनिवार को नजफगढ़ मंडी में सरसों के भाव में 50 रुपये प्रति क्विन्टल तक की गिरावट रही जहां किसानों ने शुक्रवार के मुकाबले 50 रुपये कम कीमत पर यानी 4,000-4,050 रुपये प्रति क्विन्टल की दर से सरसों बेचे। बताया जाता है कि सरसों में उम्मीद से कम तेल निकलने की वजह से यह गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में पाम तेल की हालत बहुत खराब है। हर वर्ष बायोडीजल बनाने के लिए लगभग 40 लाख टन पामतेल की खपत होती थी लेकिन इस वक्त कच्चे तेल का भाव खुद ही पाम तेल से काफी सस्ता है और इसकी वजह से मांग बिल्कुल नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाम तेल के विशेषज्ञ माने जाने वाले दोरजी मिस्त्री ने अनुमान जताया है कि देश में पामतेल का आयात 15 प्रतिशत कम होगा लेकिन मौजूदा स्थिति के बीच कुछ प्रमुख व्यापारियों का कहना है कि यह आयात लगभग 25 प्रतिशत कम हो सकता है।

मांग कमजोर होने से सोयाबीन, सीपीओ, पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

शनिवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,275 - 4,325 रुपये।

मूंगफली - 4,815 - 4,865 रुपये।

वनस्पति घी- 990 - 1,095 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,975 - 2,025 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 8,570 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,395 - 1,540 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,465 - 1,585 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,850 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,700 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,720 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,350 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,900 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,700 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,000 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,950- 4,000 लूज में 3,650--3,700 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,430 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\