देश की खबरें | असम में कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट: स्वास्थ्य मंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आने के बाद सभी अस्थायी कोविड केन्द्रों को बंद कर दिया गया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गुवाहाटी, 30 नवम्बर असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आने के बाद सभी अस्थायी कोविड केन्द्रों को बंद कर दिया गया है।

मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बेहतर स्थिति को देखते हुए, 15 दिसम्बर से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रावासों को खोलने का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़े | Dev Deepawali 2020: पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, कई परियोजनों के शुभारंभ के बाद देव दीपावली महोत्सव में होंगे शामिल.

उन्होंने बताया कि स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए भी छात्रावासों को खोलने का निर्णय लिया गया है। राज्य के प्राथमिक स्कूल कोविड स्थिति के कारण अब तक बंद है और इन्हें एक जनवरी से फिर से खोला जायेगा।

सरमा ने कहा, ‘‘नर्सरी से छह तक की कक्षाएं एक जनवरी से शुरू होंगी और बाद में एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जाएगी।’’

यह भी पढ़े | Dr Sheetal Amte Commits Suicide: स्वर्गीय बाबा आमटे की पोती व पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट शीतल आमटे ने की आत्महत्या.

मंत्री ने कहा कि नवम्बर के दौरान मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आई है और 28 नवम्बर तक सभी अस्थायी कोविड देखभाल केन्द्र बंद कर दिये गये है।

राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 2,12,617 मामले सामने आये है। राज्य में अब तक 2,08,283 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3,350 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 981 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\