Dr Sheetal Amte Commits Suicide: स्वर्गीय बाबा आमटे की पोती व पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट शीतल आमटे ने की आत्महत्या
डॉ. शीतल आमटे (Photo Credits:sheetalamtekarajgi.com)

Dr Sheetal Amte Commits Suicide: पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट (Public health expert) डॉ. शीतल आमटे (Dr. Sheetal Amte) की आत्महत्या (Suicide) की खबर सामने आ रही है. शीतल आमटे सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. विकास आमटे (Dr. Vikas Amte) की बेटी और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय बाबा आमटे (social activist, late Baba Amte) की पोती हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शीतल आमटे ने कथित तौर पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर जिले (Chandrapur) में स्थित अपने निवास स्थान आनंदवन (Anandwan) में आत्महत्या की है. फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि पारिवारिक मसले के चलते शीतल आमटे ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

शीतल आमटे को वरोरा के उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और अस्पताल लाए जाने के बाद डॉक्टरों ने शीतल आमटे को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि शीतल ने जहरीले इंजेक्शन का उपयोग करके अपनी जान दी है.

देखें ट्वीट-

बता दें कि स्वर्गीय बाबा आमटे के पुत्र डॉ. विकास आमटे और डॉ. प्रकाश आमटे ने एक संयुक्त बयान जारी कर शीतल आमटे-करजगी द्वारा लगाए गए आरोपों को नकार दिया. दरअसल, शीतल आमटे ने उनके धर्मार्थ संस्थाओं और गतिविधियों को चलाने वाली महारोगी सेवा समिति (Maharogi Seva Samiti) में अनियमितताओं का आरोप लगाया था.

कई रिपोर्टों के अनुसार, डॉ. शीतल ने अपने आधिकारिक एकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने ट्रस्ट प्रबंधन और आमटे परिवार पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि वीडियो को दो घंटे के भीतर ही हटा दिया गया था.