जरुरी जानकारी | जून के तीसरे सप्ताह में बिजली की मांग में गिरावट कम होकर 9.76 प्रतिशत पर

नयी दिल्ली, 20 जून जून के तीसरे सप्ताह में गर्मियां बढ़ने से बिजली की मांग में कुछ सुधार देखने को मिला। बिजली की मांग में गिरावट घटकर 9.76 प्रतिशत रह गई, जो इससे पिछले सप्ताह 10.5 प्रतिशत रही थी।

हालांकि, वाणिज्यिक और औद्योगिक गतिविधियां अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई हैं।

यह भी पढ़े | जम्मू कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अब तक 5 आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी.

जून के पहले सप्ताह में बिजली की मांग में 19.7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी थी। हालांकि, मांग में गिरावट अभी भी मई में दर्ज 8.8 प्रतिशत से अधिक है।

बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जून के तीसरे सप्ताह में तेज गर्मी के कारण बिजली की मांग में सुधार हुआ और यह 15 जून से लगभग 162 गीगावॉट के आसपास है। बिजली की मांग शुक्रवार (19 जून) को 164.64 गीगावॉट तक बढ़ गयी।

यह भी पढ़े | चीन पर राम माधव बोले-सीमा पर सतर्कता और शक्ति से पहरा देना हमारी पहली प्राथमिकता.

व्यस्त समय में बिजली की शीर्ष मांग 11 जून को 163.30 गीगावॉट रही। यह 12 जून को 158.02 गीगावॉट, 13 जून को 157.79 गीगावॉट और 14 जून को 156.88 गीगावॉट रही।

इस सप्ताह 164.64 गीगावॉट की शीर्ष मांग पिछले साल जून के 182.45 गीगावॉट से 9.76 प्रतिशत कम है।

बिजली की शीर्ष मांग 15 जून को 162.35 गीगावॉट से 19 जून को 164.64 गीगावॉट के दायरे में रही। यह चार जून को 138.28 गीगावॉट और छह जून को 146.53 गीगावॉट के बीच रही। इस प्रकार, बिजली की शीर्ष मांग इस दौरान 146.53 गीगावॉट रही, जो पिछले साल जून में दर्ज 182.45 गीगावॉट से 19.7 प्रतिशत कम थी।

इस महीने के दूसरे सप्ताह में व्यस्त समय में बिजली की मांग में कमी जून के पहले सप्ताह के 19.7 प्रतिशत से घटकर 10.5 प्रतिशत पर आ गयी। इसी तरह, मांग में गिरावट जून के तीसरे सप्ताह में थोड़ा और कम होकर 9.76 प्रतिशत हो गयी।

एक उद्योग विशेषज्ञ ने कहा कि वाणिज्यिक और औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि के साथ बिजली की मांग पिछले वर्ष के सामान्य स्तर के करीब बढ़ सकती है।

सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च से देशभर में लागू लॉकडाउन की पाबंदियों में 20 अप्रैल से ढील देना शुरू किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)