ICC WTC Final 2023: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा- मौसम और पिच पर घास को देखकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

इस मैच की कमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने द्रविड़ से कुछ कठिन सवाल पूछे. उन्होंने पहले गेंदबाजी के फैसले पर भी सवाल किया. द्रविड़ ने कहा,‘‘हमने मौसम और पिच पर जमी घास को देखकर यह फैसला किया था. हमें लगा था कि बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जायेगा. इंग्लैंड में पिछले कुछ समय में अधिकांश टीमें ऐसे ही फैसले लेती आई हैं.’’

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ (Photo Credits: Twitter)

लंदन: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship) में पहले गेंदबाजी के भारत (Team India) के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि मौसम और पिच को देखकर यह फैसला लिया गया था. जीत के लिये 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांचवें दिन पहले ही सत्र में 234 रन पर आउट हो गई.

इस मैच की कमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने द्रविड़ से कुछ कठिन सवाल पूछे. उन्होंने पहले गेंदबाजी के फैसले पर भी सवाल किया. द्रविड़ ने कहा,‘‘हमने मौसम और पिच पर जमी घास को देखकर यह फैसला किया था. हमें लगा था कि बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जायेगा. इंग्लैंड में पिछले कुछ समय में अधिकांश टीमें ऐसे ही फैसले लेती आई हैं.’’ Fans Troll Anushka Sharma: टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा, फैंस ने लगाई फटकार (देखें प्रतिक्रिया)

उन्होंने कहा,‘‘हमें लगा था कि यह अच्छा फैसला है क्योंकि आस्ट्रेलिया के तीन विकेट 70 रन पर गिर गए थे लेकिन अगले दो सत्र में हमने काफी रन दिये. हम उन्हें 300 रन पर भी आउट कर पाते तो मैच में बने रहते.’’

उन्होंने कहा,‘‘हमने सोचा कि लक्ष्य चाहे जो भी हो, हम जुझारूपन नहीं छोड़ेंगे हालांकि इसके लिये असाधारण प्रदर्शन की जरूरत थी. हमारे गेंदबाजों ने निराश किया क्योंकि इस पिच पर 469 रन नहीं बनने चाहिये थे. इसके बाद बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले.’’

पिछले दस साल में आईसीसी खिताब नहीं जीत पाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,‘‘हम करीब पहुंच रहे हैं. हम सेमीफाइनल, फाइनल में पहुंच रहे हैं लेकिन हमने पिछले पांच दिन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया. हम आत्ममंथन करेंगे.’’

शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की नाकामी पर द्रविड़ ने कहा,‘‘हमारे पास शीर्ष पांच में अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऊंचे मानक कायम किये हैं. ये खिलाड़ी भविष्य में लीजैंड कहलायेंगे. उन्होंने आस्ट्रेलिया में दो श्रृंखलायें जीती, इंग्लैंड में टेस्ट जीते. हम जो कर सकते हैं, कर रहे हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने रखा 338 रनों का टारगेट, डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां पहली पारी का स्कोरकार्ड

\