चंडीगढ़, 22 फरवरी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में भाजपा नीत सरकार के कार्यकाल में कर्ज, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़े हैं।
उन्होंने हरियाणा अधिवास नियमों में बदलाव पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे विशेष रूप से अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग के लोगों को भारी नुकसान होगा।
हुड्डा ने यहां प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आरक्षित वर्ग को रोजगार के लिए पहले से कहीं ज्यादा कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ''राज्य में कर्ज, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़े हैं जबकि विकास ठप हो गया है।''
हुड्डा ने कहा कि बैठक में अगले महीने शुरू होने जा रहे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में उठाए जाने वाले जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक बेरोजगारी, हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण किसानों की फसल को नुकसान, अवैध खनन, घोटाले और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के आंदोलन जैसे मुद्दों को उठाएंगे।
हरियाणा अधिवास नियमों पर हुड्डा ने कहा कि अधिवास के लिए 15 साल की शर्त को घटाकर पांच साल करना हरियाणा के लोगों के अधिकारों पर हमला है।
उन्होंने कहा, ''इससे विशेष रूप से एससी और ओबीसी वर्ग को भारी नुकसान होगा क्योंकि आरक्षित श्रेणियों को रोजगार के लिए पहले से कहीं अधिक कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।''
हुड्डा ने कहा, ''हरियाणा के लोगों के लिए नौकरी ढूंढना और मुश्किल हो जाएगा, जो पहले से ही देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)