विदेश की खबरें | इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट की घटना में मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई, 27 अब भी लापता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सर्वाधिक प्रभावित सुम्बरवुलुह में बचाव कर्मियों ने सोमवार को 13 वर्षीय एक लड़के का शव बरामद किया, जिसके चलते मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई।

सर्वाधिक प्रभावित सुम्बरवुलुह में बचाव कर्मियों ने सोमवार को 13 वर्षीय एक लड़के का शव बरामद किया, जिसके चलते मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई।

पूर्व जावा प्रांत के लूमागंज जिले में सेमेरू पर्वत पर ज्वालामुखी विस्फोट होने से आकाश में 40,000 फुट की ऊंचाई पर राख का गुबार छा गया और लावा बहते हुआ निचले स्थानों तक आ गया था।

राष्ट्रीय आपदा मोचन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरिक ने बताया कि 56 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से अधिकतर लोग झुलस गए हैं। बचावकर्ता अब भी लापता 27 ग्रामीणों को ढूंढ रहे हैं। करीब तीन हजार मकान तथा 38 स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित सुम्बरवुलुह से 13 वर्षीय एक बच्चे का शव मिला, जहां मकान पूरी तरह धंस गए हैं।

खोज एवं बचाव प्रयासों को रविवार दोपहर को अस्थायी रूप से रोका गया था, क्योंकि ऐसा संदेह था कि भारी बारिश से ज्वालामुखी के मुख से अधिक गर्म राख और मलबा बाहर आ सकता है।

ज्वालामुखी में शनिवार को हुए विस्फोट के बाद, 1,700 से अधिक ग्रामीणों ने अस्थायी आपातकालीन आश्रयों में शरण लिया, लेकिन कई अन्य लोगों ने आधिकारिक चेतावनियों की अवहेलना की और अपनी सम्पत्ति की रक्षा करने के लिए अपने घर पर ही रूके रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\