नयी दिल्ली, चार जून राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरू में मची भगदड़ में लोगों की मौत दुखद और हृदयविदारक है।
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
आरसीबी की पहली आईपीएल जीत का जश्न बुधवार को दुखद हो गया, जब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए।
हजारों प्रशंसक टीम की एक झलक पाने के लिए एकत्र हुए थे।
मुर्मू ने कहा, "बेंगलुरू के एक स्टेडियम में हुई दुखद घटना में लोगों की मौत खौफनाक और हृदयविदारक है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY