देश की खबरें | ‘दाऊद के व्यक्ति’ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आवास पर फोन किया, सुरक्षा बढ़ाई गई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के यहां बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर फोन किया और कहा कि वह दुबई से भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तरफ से बोल रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
मुंबई, छह सितम्बर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के यहां बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर फोन किया और कहा कि वह दुबई से भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तरफ से बोल रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति ने शनिवार की रात लगभग साढ़े दस बजे दो बार फोन किया जिसके बाद कालानगर कॉलोनी में स्थित ठाकरे के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
यह भी पढ़े | गुजरात में कोरोना के 1335 नए मामले, 14 की मौत: 6 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने बताया, ‘‘किसी ने शनिवार की रात ‘मातोश्री’ के फोन नम्बर पर दो बार कॉल की और कहा कि दाऊद इब्राहिम उद्धव ठाकरे से बात करना चाहता है। हालांकि टेलीफोन ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री को कॉल स्थानांतरित नहीं की।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान नहीं बताई और केवल इतना कहा कि वह दाऊद इब्राहिम की तरफ से दुबई से बोल रहा है। दोनों कॉल रात लगभग साढ़े दस बजे आईं।’’
यह भी पढ़े | Western Railway: पश्चिम रेलवे ने 12 सितंबर से 6 जोड़ी और विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया.
उन्होंने बताया कि इसके बाद स्थानीय पुलिस को इस संबंध में सूचित किया गया और बंगले के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गये।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘हम यह पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं कि फोन दुबई से किया गया था या किसी अन्य स्थान से। जांच जारी है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)