मुंबई, 10 नवंबर महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के मुंबके गांव में भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पुश्तैनी घर समेत उसकी छह संपत्तियों को मंगलवार को नीलामी में बेचा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने ‘तस्कर और विदेशी मुद्रा छलसाधक (सम्पत्ति जब्ती) अधिनियम (साफेमा)’ के तहत नीलामी की कार्रवाई की।
भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकी का पैतृक मकान 11 लाख रुपये से अधिक कीमत में नीलाम हुआ।
अधिकारी ने बताया कि रत्नागिरि जिले के लोते गांव में एक भूखंड तकनीकी कारणों से नहीं बिक सका और उसे दोबारा नीलामी में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दाऊद के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची का एक अपार्टमेंट भी नीलाम नहीं हो सका।
साफेमा अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नीलामी की कार्रवाई की जिसमें 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के प्रमुख आरोपी दाऊद की सात संपत्तियों को नीलामी के लिए रखा गया।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले वकील अजय श्रीवास्तव ने मुंबके गांव स्थित दाऊद के पुश्तैनी मकान ‘इब्राहिम मेंशन’ को 11.20 लाख रुपये में खरीदा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)