विदेश की खबरें | सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू की बेटी का निधन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर के संस्थापक प्रधानमंत्री ली. कुआन यू की बेटी ली. वेई लिंग का बुधवार को 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके भाई ने यह जानकारी दी।
सिंगापुर, नौ अक्टूबर सिंगापुर के संस्थापक प्रधानमंत्री ली. कुआन यू की बेटी ली. वेई लिंग का बुधवार को 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके भाई ने यह जानकारी दी।
लिंग के भाई ली सीन यांग ने बुधवार सुबह फेसबुक पोस्ट में उनके निधन की घोषणा की। लिंग, सिंगापुर के तीसरे प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की छोटी बहन भी थीं।
पोस्ट में कहा गया कि लिंग की मृत्यु उनके घर पर ही हुई और वह 38 ऑक्सले रोड स्थित ली कुआन यू के पैतृक आवास पर रहती थीं।
यांग ने कहा, ‘‘मुझे लिंग की बहुत याद आएगी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’
तीन एक ‘पीडियाट्रिक न्यूरोलाजिस्ट’ थीं, जो मिर्गी रोग की विशेषज्ञ थीं। लेकिन कुछ साल पहले पता चला कि उन्हें एक गंभीर मस्तिष्क रोग है।
यू की 2015 में मृत्यु हो गई थी और लिंग तथा यांग अपने पिता यू की वसीयत के संयुक्त प्रशासक व प्रबंधक थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)