देश की खबरें | चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण की तारीख 31 मई तक बढ़ी

जयपुर, सात मई राजस्थान सरकार ने सभी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने वाली मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ाकर 31 मई कर दी है। मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा व पांच लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा।

उन्होंने लिखा, 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन के रूझान से लगातार बढ़ रही पंजीकरण संख्या को देखते हुए योजना में पुनः एवं नवीन पंजीकरण की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।'

उनके अनुसार, 'चिरंजीवी योजना में जुड़ने वाले परिवारों को 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा, पांच लाख रूपये का दुर्घटना बीमा तथा परिवार की महिला मुखिया को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेगा।'

मुख्यमंत्री ने कहा,' हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश का हर परिवार चिरंजीवी योजना से जुडे़ जिससे कभी बीमार होने या दुर्घटना होने पर परिवार को बडे़ आर्थिक खर्च की चिंता ना रहे।'

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरकार ने 30 अप्रैल को इस योजना के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ाकर सात मई की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)