खेल की खबरें | ब्राड को शुरूआती टेस्ट से बाहर किये जाने से हैरान हैं डेरेन गॉ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ ने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में स्टुअर्ट ब्राड को नहीं देखने से काफी हैरान हैं।

साउथम्पटन, नौ जुलाई इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ ने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में स्टुअर्ट ब्राड को नहीं देखने से काफी हैरान हैं।

उनका मानना है कि बीते समय में जिम्मी एंडरसन की अनुपस्थिति में हमेशा टीम के लिये डटे रहने वाले ब्राड को शामिल नहीं करना हैरानी भरा फैसला है।

यह भी पढ़े | सौरव गांगुली ने कहा- एशिया कप रद्द हो गया है, पीसीबी अनजान.

इंग्लैंड ने बुधवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में एंडरसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के साथ कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स और स्पिनर डॉम बेस को चुना जबकि ब्राड को शामिल नहीं किया।

खेल के लंबे प्रारूप में 485 विकेट से इंग्लैंड के सर्वकालिक दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ब्राड को इससे पहले आठ साल पहले घरेलू टेस्ट में बाहर रखा गया था, जब उन्हें 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया गया था।

यह भी पढ़े | England vs West Indies: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर किया नस्लवाद का विरोध.

गॉ ने स्काई स्पोर्ट्स के ‘द क्रिकेट डिबेट’ में कहा, ‘‘मैं सचमुच काफी हैरान हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि जब आप खिलाड़ियों के साथ बने रहने के बारे में बात करते हो तो मैंने ब्राड के हालात के बारे में सोचा, जो पिछले कुछ वर्षों में हमेशा इंग्लैंड के लिये खड़ा होता रहा है जब जिम्मी चोटों के कारण मैचों से बाहर रहता था। ’’

गॉ ने कहा कि टीम के दोनों सीनियर तेज गेंदबाजों - एंडरसन और ब्राड - को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मैच में ब्राड और एंडरसन दोनों को खिलाता, मुझे लगता है कि वे इस सम्मान के हकदार हैं और फिर मैं वुड और आर्चर को शामिल करता। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\