पुलिस के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर आरोपियों ने चिलकहर गांव निवासी संदीप राम उर्फ लड्डू (34) की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी और उसके चचेरे भाई विकास पर भी जानलेवा हमला किया. उन्होंने बताया कि इस घटना में विकास गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे वाराणसी भेज दिया गया है . घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने बलिया - लखनऊ राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
रसड़ा के उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज ने ग्राम समाज की भूमि का कृषि पट्टा देने, मृतक की पत्नी की रसड़ा नगर पालिका परिषद में संविदाकर्मी के रूप में नियुक्ति तथा आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने बताया कि इस मामले में आठ लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (उपद्रव का आरोप), 148 (घातक शस्त्रों के साथ उपद्रव), 149 (पांच या पांच से अधिक लोगों के समूह द्वारा विधि विरुद्ध कृत्य), 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) व अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार की सुबह भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. पुलिस के अनुसार मृतक के पिता स्वर्गीय वीर बहादुर, चिलकहर गांव के प्रधान रहे हैं। घटना में घायल विकास के पिता राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसके बेटे तथा भतीजे को बुलाया गया और इसके बाद विरोधियों ने घेर कर उन पर हमला कर दिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)