पुणे, 23 दिसंबर दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के लीग चरण के अपने आखिरी मुकाबले में सोमवार को यहां 45-31 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया।
इस जीत से दबंग दिल्ली के 22 मैचों में 81 अंक हो गये और टीम ने तालिका में हरियाणा स्टीलर्स के बाद दूसरा स्थान तय कर लिया। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गयी जबकि चौथे से छठे स्थान की टीमें प्लेऑफ में भिडेंगी।
दिल्ली की जीत के नायक कप्तान आशु मलिक (14 अंक) रहे। उन्हें आशीष (सात अंक) और नवीन कुमार (छह) का अच्छा साथ मिला।
गुजरात के लिए जितेंद्र यादव ने सात जबकि राकेश, हिमांशु और गुमान सिंह ने पांच-पांच अंक जुटाये लेकिन यह टीम के लिए काफी साबित नहीं हुआ।
गुजरात जायंट्स 22 मैच में 38 अंक के साथ 12 टीमों की तालिका में 11वें स्थान पर रहा।
पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर टीमों के मुकाबले में पुणेरी पलटन ने तमिल थालाइवाज को 42-32 से हराया।
पुणे की टीम ने आठवें (60 अंक) जबकि तमिल थलाइाज ने (50) ने नौ स्थान पर अपना अभियान खत्म किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)