जरुरी जानकारी | डी-मार्ट का शुद्ध लाभ 3.11 फीसदी बढ़कर 426.75 करोड़ रुपये पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट का संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का मार्च 2022 में खत्म चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 3.11 फीसदी वृद्धि के साथ 426.75 करोड़ रुपये रहा है।
नयी दिल्ली, 14 मई खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट का संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का मार्च 2022 में खत्म चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 3.11 फीसदी वृद्धि के साथ 426.75 करोड़ रुपये रहा है।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने बीएसई को सूचित किया कि एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 413.87 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व 18.55 फीसदी बढ़कर 8,786.45 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष में 7,411.68 करोड़ रुपये था। वहीं कुल खर्च 18.71 फीसदी बढ़कर 8,210.13 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष 6,916.24 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 35.74 फीसदी बढ़कर 1,492.40 करोड़ रुपये हो गया जो वर्ष 2020-21 में 1,099.43 करोड़ रुपये था।
इसी तरह वित्त वर्ष 2021-22 में परिचालन से प्राप्त राजस्व 28.3 फीसदी बढ़कर 30,976.27 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 24,143.06 करोड़ रुपये था।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने कहा, ‘‘तिमाही प्रदर्शन और बीते दो साल में मिले अनुभवों ने कारोबार के जुझारूपन और कम अवधि में पुनरुद्धार को लेकर हमारे भीतर भरोसा जगाया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)