नयी दिल्ली, 22 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘अम्फान’ से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करने के बाद शुक्रवार को कहा कि पूरा राष्ट्र संकट की इस घड़ी में दोनों राज्य के लोगों के साथ खड़ा है।
उन्होंने ट्वीट किया,“केंद्र सरकार पुनर्वास, पुन:स्थापन और पुनर्निर्माण के प्रयासों की दिशा में मदद के साथ-साथ हरसंभव सहयोग का आश्वासन देती है।”
उन्होंने महाचक्रवात के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए दिन में किए गए दोनों राज्य के दौरे का संदर्भ देते हुए कहा, “ राष्ट्र पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हमारे भाइयों-बहनों के साथ एकजुट है।”
मोदी ने अपने संदेश बांग्ला और उड़िया में भी ट्वीट किए।
उन्होंने चक्रवात के दो दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ स्थिति की समीक्षा की। कई वर्ष के इस सबसे भीषण चक्रवात ने दोनों राज्यों में तबाही मचाई है।
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के लिए 1,000 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत की घोषणा की।
मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। बाद में प्रधानमंत्री ओडिशा पहुंचे जहां उन्होंने और 500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)