पुरी, 28 जून: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मद्देनजर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा वापसी उत्सव के दौरान भीड़ एकत्र होने से बचने के लिए पुरी प्रशासन ने दो दिन कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है. प्रशासन ने शनिवार को घोषणा की कि पूरे जिले में 30 जून की रात दस बजे से दो जुलाई की रात दस बजे तक जिले में कर्फ्यू लागू रहेगा.
'बाहुड़ा यात्रा' के नाम से मशहूर इस उत्सव के दौरान भगवान जगन्नाथ अपने भाई-बहन के साथ श्री मंदिर लौटते हैं. यह उत्सव एक जुलाई को मनाया जाएगा. एक अधिकारी ने कहा कि पुरी में प्रवेश के सभी रास्ते सील रहेंगे और कर्फ्यू के समय में रथ यात्रा उत्सव में शामिल वाहनों के अलावा किसी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी.
इस घोषणा के एक दिन पहले ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने रथ यात्रा वापसी उत्सव को सफल बनाने के लिए लोगों से उच्चतम न्यायालय के आदेश और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की थी.