खेल की खबरें | सीएसके आईपीएल के लिये शुक्रवार से शहर में लगायेगा तैयारी शिविर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट के आगामी चरण के लिये शुक्रवार से एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में तैयारी शिविर की शुरूआत करेगी।
चेन्नई, दो मार्च इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट के आगामी चरण के लिये शुक्रवार से एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में तैयारी शिविर की शुरूआत करेगी।
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शुक्रवार को शहर पहुंचने की उम्मीद है और वह टीम के कई भारतीय सदस्यों क साथ शिविर का हिस्सा होंगे।
सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने गुरूवार को कहा, ‘‘सीएसके कल से ट्रेनिंग शुरू करेगी। धोनी कल पहुंचेंगे। भारतीय टीम के सदस्य शिविर में हिस्सा लेंगे। ’’
अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू भी शिविर का हिस्सा होंगे।
फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को इस साल के शुरू में हुई नीलामी में टीम से जोड़ा था। हालांकि पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के गेंदबाज का टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल लग रहा है।
सीएसके के सूत्रों ने कहा कि जैमीसन की जगह लेने वाले खिलाड़ी के नाम की घोषणा धेानी से सलाह के बाद की जायेगी।
सीएसके 31 मार्च को सत्र के शुरूआती मैच में गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)