सीआरपीएफ कोविड-19 से निपटने के लिये तैयार : शौर्य दिवस पर महानिदेशक
सीआरपीएफ के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने बल के शौर्य दिवस के अवसर पर कर्मियों के नाम एक संदेश में उनसे इस मुश्किल समय में देश की सेवा के लिये मजबूत और तंदुरूस्त बनने को कहा।
नयी दिल्ली, नौ अप्रैल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) देश में कोरोना वायरस महामारी के रूप में अदृश्य और तेजी से फैलने वाले दुश्मन से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार है। बल के प्रमुख ने बृहस्पतिवार को यह कहा।
सीआरपीएफ के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने बल के शौर्य दिवस के अवसर पर कर्मियों के नाम एक संदेश में उनसे इस मुश्किल समय में देश की सेवा के लिये मजबूत और तंदुरूस्त बनने को कहा।
उन्होंने कहा, ‘‘प्यारे साथियों, जब मुश्किल वक्त है तब एकजुटता ही हमारी पहचान है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज, समूचा देश कोविड-19 के चलते मुश्किल समय का सामना कर रहा है। मैं खुश हूं कि आप इस अदृश्य एवं तेजी से फैलने वाले दुश्मन से लड़ने वाले लोगों की मदद के लिये पूरी तरह से तैयार हैं।’’
महानिदेशक ने कहा कि इस अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रम महामारी के मद्देनजर फिलहाल स्थगित कर दिये गये हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जो सीआरपीएफ कर्मी ड्यूटी पर शहीद हुए उन्होंने अपनी असाधारण बहादुरी, देशभक्ति और बलिादन का इस दिवस पर एक स्वर्णिम इतिहास लिखा है।
उन्होंने ट्विटर पर जारी एक संदेश में शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बल की बहादुरी की प्रशंसा की।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सीआरपीएफ शौर्य दिवस के अवसर पर आज मैं इस बहादुर बल को सलाम करता हूं और गुजरात के सरदार पटेल पोस्ट पर 1965 में प्रदर्शित की गई उनकी बहादुरी को याद करता हूं। बहादुर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूला जाएगा।’’
उल्लेखनीय है कि नौ अप्रैल 1965 को सरदार पोस्ट पर सीआरपीएफ की सिर्फ दो कंपनियों ने पाकिस्तानी सेना की एक पूरी ब्रिगेड के दांत खट्टे कर दिये थे और उन्हें धूल चटा दी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)