श्रीनगर, चार अप्रैल आतंकवादियों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में तीन हमले किए जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और बिहार के दो कामगारों एवं एक कश्मीरी पंडित सहित चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यहां के मैसूमा इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक जवान-हेड कांस्टेबल विशाल कुमार- को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक अन्य का उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं, शोपियां जिले के चोटीगाम में सोमवार शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने 35 वर्षीय कश्मीरी पंडित बाल कृष्णन ऊर्फ सोनू को गोली मारकर घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि उसे शोपियां जिला अस्पताल ले जाया गया।
इससे पहले, दिन में पुलवामा जिले में आतंकवादियों के हमले में बिहार के दो मजदूर घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के लाजूरा में अपराह्न आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में बिहार के रहने वाले पटलेश्वर कुमार और जाको चौधरी घायल हो गए।
दोनों को उपचार के लिये पास के एक अस्पताल ले जाया गया।
यह दो दिन के अंदर पुलवामा में गैर स्थानीय कामगारों पर दूसरा हमला है। रविवार को जिले के नौपोरा इलाके में पंजाब के रहने वाले दो कामगारों को गोली मार दी गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)