देश की खबरें | सबरीमाला में भगवान अयप्पा के दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सबरीमला मंदिर में शुक्रवार को भगवान अयप्पा के दर्शन खुलने के साथ हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई जिसमें अधिकतर तीर्थयात्री केरल और अन्य दक्षिणी राज्यों से आए। भगवान अयप्पा के दर्शन खुलने के साथ ही दो महीने तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा की शुरुआत हो गई।

सबरीमला, 17 नवंबर सबरीमला मंदिर में शुक्रवार को भगवान अयप्पा के दर्शन खुलने के साथ हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई जिसमें अधिकतर तीर्थयात्री केरल और अन्य दक्षिणी राज्यों से आए। भगवान अयप्पा के दर्शन खुलने के साथ ही दो महीने तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा की शुरुआत हो गई।

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक सहित अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं की सन्निधानम में शुक्रवार तड़के तीन बजे पुजारियों के दर्शनों के लिए कपाट खोलने के दौरान लंबी कतारें दिखीं। आज वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए शुभ मलयालम माह ''वृश्चिकम'' का पहला दिन है।

इस अवसर पर केरल देवस्वोम मंत्री के राधाकृष्णन, विधायक प्रमोद नारायण और के. यू. जिनेश कुमार जैसे गणमान्य मौजूद रहे।

त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (टीडीबी) के नवनियुक्त अध्यक्ष पी. एस. प्रशांत ने भी शुक्रवार तड़के मंदिर में पूजा-अर्चना की।

इसके बाद मंत्री राधाकृष्णन ने सन्निधानम स्थित अन्नदान मंडपम में मुफ्त भोजन वितरण का उद्घाटन किया।

राधाकृष्णन ने एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने भक्तों को आश्वासन दिया है कि समयबद्ध तरीके से बुनियादी सुविधाओं की सावधानीपूर्वक व्यवस्था की जाएगी। इससे जिससे सभी के लिए एक निर्बाध और आरामदायक सबरीमाला तीर्थयात्रा का अनुभव सुनिश्चित होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\