KL Rahul: आखिर के दो मुकाबलों में केएल राहुल करेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी? यहां पढ़े पूरी खबर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को करारी हार के बाद आईपीएल प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर होने से लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के रूप में लोकेश राहुल के भविष्य को लेकर बहस तेज हो गई है।

संजीव गोयनका, केएल राहुल (Photo: X)

नयी दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को करारी हार के बाद आईपीएल प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर होने से लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान के रूप में लोकेश राहुल के भविष्य को लेकर बहस तेज हो गई है. अटकलें लगाई जा रहीं थी कि कप्तान स्वयं अपना पद छोड़कर बाकी बचे दो मैचों में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकते हैं. हालांकि सिर्फ दो मैच बचे होने के कारण राहुल के टीम की अगुआई करते रहने की उम्मीद है.

आईपीएल के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच से पहले पांच दिन का ब्रेक है. फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन समझा जा रहा है कि अगर राहुल बाकी बचे दो मैच में सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाते हैं तो प्रबंधन को कोई दिक्कत नहीं होगी.’’ Kl Rahul-Sanjeev Goenka Video: LSG के मालिक की कप्तान केएल राहुल के साथ एनिमेटेड चैट बनी सुर्खियां, देखें वीडियो

सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड (30 गेंद में नाबाद 89 रन) और अभिषेक शर्मा (28 गेंद में नाबाद 75 रन) द्वारा 167 रन के लक्ष्य को 10 ओवर से भी कम समय में हासिल करने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका का राहुल के साथ नाराजगी में बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आया था.

इससे पहले हैदराबाद के इसी विकेट पर मेहमान टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा था. इसके अलावा पावरप्ले में राहुल (33 गेंद में 29 रन) की धीमी बल्लेबाजी भी इस लुभावनी लीग में लखनऊ के उम्मीद से खराब प्रदर्शन का एक बड़ा कारण है और लगता है कि अंतत: गोयनका के धैर्य ने जवाब दे दिया है.

भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने 12 मैच में 460 रन बनाए हैं और एक बार फिर सत्र में 500 रन के आंकड़े को पार करने के करीब हैं लेकिन समस्या उनका स्ट्राइक रेट है जो 136.09 है. आईपीएल के मौजूदा सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले आठ बल्लेबाजों में शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करते हुए राहुल का स्ट्राइक रेट सबसे खराब है. अन्य सात बल्लेबाजों में सभी का स्ट्राइक रेट 140 से अधिक है और हेड जैसे बल्लेबाज ने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. विराट कोहली की उनके स्ट्राइक रेट के लिए आलोचना हुई थी लेकिन उनका स्ट्राइक रेट भी 148 से अधिक का है.

लखनऊ की टीम की दावेदारी हालांकि अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है क्योंकि टीम 14 मई को नयी दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और 17 मई को वानखेड़े में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतकर 16 अंक तक पहुंच सकती है. हालांकि माइनस .760 के नेट रन रेट में काफी सुधार कर पाना बेहद मुश्किल होगा. राहुल अगर कप्तानी छोड़ते हैं तो मौजूदा सत्र में टीम के सबसे प्रभावी बल्लेबाज और उप कप्तान निकोलस पूरन बाकी बचे दो मैच में यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

LSG vs SRH TATA IPL 2025 Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेटों से रौंदा, अभिषेक शर्मा ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

LSG vs SRH TATA IPL 2025 Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 206 रनों का विशाल लक्ष्य, मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम ने खेली ताबड़तोड़ पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड Live

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 28 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Lucknow Beat Hyderabad, IPL 2025 7th T20 Match Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, निकोलस पूरन ने खेली 70 रनों धमाकेदार पारी; यहां देखें SRH बनाम LSG मैच का स्कोरकार्ड

\