नयी दिल्ली, 24 दिसंबर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में पुलिस के साथ सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ के बाद 20 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तालिब कथित तौर पर हत्या, झपटमारी, चोरी और शस्त्र अधिनियम के कई मामलों में संलिप्त रहा है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम और तालिब के बीच हुई मुठभेड़ के बाद उसे सीलमपुर के मछली फार्म के पास से गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया ने बताया कि तालिब अक्टूबर में सीलमपुर में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में भी वांछित था।
पावरिया ने बताया कि हत्या के बाद उसके दो साथियों आसिफ उर्फ टिम्मा और एक किशोर को पकड़ लिया गया था, लेकिन तालिब तब से फरार था।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीलमपुर पुलिस थाने की एक टीम ने मछली फार्म के पास जाल बिछाया और सोमवार देर रात करीब 1.40 बजे तालिब वहां दिखा।
अधिकारी ने बताया कि उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)