Virat Kohli's Wax Statue Unveiled in Jaipur: जयपुर वैक्स म्यूजियम में क्रिकेटर विराट कोहली की मोम की मूर्ति का अनावरण
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

जयपुर: ‘जयपुर वैक्स म्यूजियम’ में बृहस्पतिवार को विश्व विरासत दिवस पर क्रिकेटर विराट कोहली की मोम की मूर्ति का अनावरण किया गया. जयपुर वैक्स म्यूजियम के संस्थापक निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले एक साल से पर्यटकों, खासकर बच्चों और युवाओं की ओर से विराट कोहली की मूर्ति बनाने की मांग की जा रही थी.

उन्होंने बताया कि मोम की प्रतिमा का अनावरण आज विश्व विरासत दिवस पर किया गया. जयपुर के नाहरगढ़ किला परिसर में स्थित संग्रहालय में पहले से ही सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी सहित 44 मोम की मूर्तियां हैं. Rohit-Dhawan Reunited Dance Video: लंबे समय बाद एक साथ फिर से नजर आए रोहित शर्मा और शिखर धवन, दोनों किया डांस; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

कोहली की 35 किलोग्राम वजनी इस मूर्ति को लगभग दो महीने की अवधि में तैयार किया गया है. संग्रहालय में महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, एपीजे कलाम, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, कल्पना चावला, अमिताभ बच्चन और मदर टेरेसा की मूर्तियां भी हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)