देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में जान गंवाने वाले दो जवानों का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में ट्रक हादसे में जान गंवाने वाले राज्य के दो जवानों का सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांवों में अंतिम संस्कार किया गया।

जयपुर, छह जनवरी जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में ट्रक हादसे में जान गंवाने वाले राज्य के दो जवानों का सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांवों में अंतिम संस्कार किया गया।

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सेना का ट्रक खाई में गिर गया था। इसमें बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़) के लांस नायक नीतीश कुमार यादव और नागौर के जायल कस्बे के हवलदार हरिराम रेवाड़ की जान चली गई थी।

यादव का उनके पैतृक गांव रिवाली में और रेवाड़ का उनके पैतृक राजोद गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

पुलिस के अनुसार, लांस नायक यादव के दो साल के बेटे धैर्य ने उन्हें मुखाग्नि दी। सेना के जवानों ने दो साल के धैर्य को तिरंगा सौंपा।

वहीं, रेवाड़ को उनके बेटे नवीन ने मुखाग्नि दी। इस दौरान लोगों ने हरिराम अमर रहें के नारे लगाए। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इससे पहले यादव के पैतृक गांव रिवाली तक और रेवाड़ के राजोद गांव तक तिरंगा यात्राएं निकाली गई थी।

बहरोड के पुलिस उपाधीक्षक कार्तिका यादव ने बताया कि रिवाली गांव में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जवान नीतीश कुमार यादव को श्रद्धांजलि दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\