जरुरी जानकारी | एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना को 31 मार्च तक बढ़ाया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सरकार ने संकट में फंसे एमएसएमई के लिए और कर्ज को लेकर ऋण गारंटी योजना (सीजीएसएसडी) को 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है।
नयी दिल्ली, चार अक्टूबर सरकार ने संकट में फंसे एमएसएमई के लिए और कर्ज को लेकर ऋण गारंटी योजना (सीजीएसएसडी) को 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है।
सरकार ने ऋण संस्थानों के जरिए संकट में घिरे सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के प्रवर्तकों को ऋण सुविधा देने के लिए इस योजना को एक जून 2020 को मंजूरी दी थी। इसकी शुरुआत 24 जून को हुई थी।
एमएसएमई मंत्रालय सोमवार को कहा, ‘‘योजना के हितधारकों से मिले अनुरोधों के आधार पर सरकार ने इसे 30 सितंबर 2021 से आगे छह महीने के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह योजना अब 31 मार्च 2022 तक चालू रहेगी।’’
मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा कि गांधी जयंती पर कनॉट प्लेस स्थित दिल्ली के प्रमुख खादी इंडिया बिक्री केंद्र पर खादी उत्पाद की बिक्री एक करोड़ रुपये को पार कर गई।
बयान के मुताबिक यहां दो अक्टूबर को खादी उत्पादों की कुल बिक्री 1.02 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
मंत्रालय ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान पर्यावरण अनुकूल और हर्बल उत्पादों की मांग कई गुना बढ़ गई है।
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने बिक्री में बढोतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खादी खरीदने की लगातार अपील और जनता के बीच खादी की बढ़ती स्वीकार्यता को श्रेय दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)