देश की खबरें | आईपीएल से टकराव टालने के लिये सीपीएल ने किया कार्यक्रम में बदलाव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कैरेबियाई प्रीमियर लीग के आयोजकों ने इंडियन प्रीमियर लीग से टकराव टालने के लिये अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है जिससे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के इस लोकप्रिय भारतीय टी20 क्रिकेट लीग में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त हो गया है ।
नयी दिल्ली, 19 जून कैरेबियाई प्रीमियर लीग के आयोजकों ने इंडियन प्रीमियर लीग से टकराव टालने के लिये अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है जिससे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के इस लोकप्रिय भारतीय टी20 क्रिकेट लीग में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त हो गया है ।
आईपीएल के बायो बबल में कोरोना संक्रमण के बाद लीग पिछले महीने स्थगित कर दी गई थी । अब इसके 19 सितंबर से यूएई में बहाल होने की उम्मीद है ।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार सीपीएल अब 26 अगस्त से 15 सितंबर तक सेंट किट्स एंड नेविस में खेली जायेगी ।
पहले इसका आयोजन 28 अगस्त से 19 सितंबर तक होना था ।
क्रिस गेल, सुनील नारायण, कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो , आंद्रे रसेल समेत कई कैरेबियाई खिलाड़ी आईपीएल खेलते हैं ।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा ,‘‘ हमारे लिये , हमारे क्रिकेटरों और प्रशंसकों के लिये सीपीएल और आईपीएल दोनों अहम हैं । हमारी कोशिश है कि दोनों की तारीखों में टकराव नहीं हो । कोरोना महामारी के दौर में क्रिकेट को बचाये रखने के लिये क्रिकेट प्रशासकों को मिलकर काम करना होगा ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)