देश की खबरें | भाकपा (माले) लिबरेशन के सांसद ने ‘शुल्क’ से जुड़ीं अमेरिका की धमकियों पर चर्चा की मांग की

नयी दिल्ली, 29 मार्च भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिवादी) लिबरेशन के सांसद राजा राम सिंह ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भारतीय कृषि पर ‘शुल्क’ से संबंधित ट्रंप प्रशासन की धमकियों के प्रभावों पर चर्चा के लिए सदन की विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया।

बिहार के काराकाट से सांसद सिंह ने बिरला को लिखे पत्र में कहा कि शुल्क की धमकियों से भारत और उसके कृषि क्षेत्र पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

सिंह ने कहा, "भारतीय निर्यात पर उच्च शुल्क लगाने की ट्रंप प्रशासन की धमकियां सीधे भारतीय कृषि को प्रभावित करेंगी और हमारे किसानों की आजीविका को नष्ट कर देंगी। दुर्भाग्य से, इन कदमों का विरोध करने के बजाय, नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार अमेरिकी प्रशासन की इन अन्यायपूर्ण शुल्क धमकियों के आगे झुक रही है।"

संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की सिफारिश के आधार पर राष्ट्रपति संसद सत्र आहूत करते हैं।

अमेरिका भारत पर द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए दबाव डाल रहा है। वह अमेरिकी व्यवसायों के लिए भारतीय कृषि क्षेत्र को खुलवाने की कोशिश कर रहा है।

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत इन क्षेत्रों की राजनीतिक संवेदनशीलता के कारण व्यापार वार्ता में डेरी और कृषि को शामिल नहीं करना चाहता।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)