कोविड-19: दक्षिण अफ्रीका की उच्च जोखिम देशों की नयी सूची में भी भारत शामिल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दक्षिण अफ्रीका ने कोविड-19 को लेकर उच्च जोखिम वाले देशों की सूची में बदलाव किया है. नयी सूची से कई देशों को हटाया गया है, लेकिन भारत अभी भी इस सूची में बना हुआ है. इसके कारण भारत से दक्षिण अफ्रीका जाने वाले लोगों पर यात्रा संबंधी पाबंदियां अभी भी लागू रहेंगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जोहानिसबर्ग, 21 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने कोविड-19 (Covid-19) को लेकर उच्च जोखिम वाले देशों की सूची में बदलाव किया है. नयी सूची से कई देशों को हटाया गया है, लेकिन भारत अभी भी इस सूची में बना हुआ है. इसके कारण भारत से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) जाने वाले लोगों पर यात्रा संबंधी पाबंदियां अभी भी लागू रहेंगी. दक्षिण अफ्रीका South Africa) के गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने 19 अक्टूबर को अपनी नयी सूची जारी की. इसमें 22 देश शामिल हैं. उच्च जोखिम वाले देशों में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने बांग्लादेश (Bangladesh) और जर्मनी (Germany) को भी शामिल किया है. इससे पहले अक्टूबर के प्रारंभ में जारी सूची में 60 देशों के नाम थे. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम इस बारे में सतर्क रहना चाहते हैं कि कोरोना वायरस महामारी अभी भी हमारे बीच है और हमें अभी भी सावधानियां बरतते रहने की जरूरत है. उच्च जोखिम वाले देशों की सूची की समीक्षा इस प्रकार की गयी है कि जान बचाने तथा जीविका सुरक्षित रखने के बीच संतुलन बना रहे.’’ दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में अभी पांच स्तरीय चरणबद्ध लॉकडाउन का पहला स्तर लागू है.

नयी सूची में यूरोपीय संघ (European Union) के देशों बेल्जियम (Belgium), इटली (Italy), नीदरलैंड (Netherland), स्पेन (Spain) और फ्रांस (France) के साथ-साथ पेरू, मैक्सिको (Mexico), कोलंबिया (Colambia), अर्जेंटीना (Argentina) और चिली शामिल हैं. ये सभी देश संक्रमणों की एक नयी लहर से जूझ रहे हैं और कई ने सख्त नियंत्रण उपायों को पुन: लागू किया है.

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार, रिकवरी रेट पहुंची 91.91 प्रतिशत.

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की इस सूची में ब्रिक्स के ब्राजील (Brazil) और रूस (Russia) भी शामिल हैं. सिर्फ चीन (China) एक ऐसा साझेदार देश है, जो हर श्रेणी में यात्रियों को भेज सकता है. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत चीन से हुई है.

नयी सूची में फिलीपींस (Phillipines), इंडोनेशिया (Indonesia), ईरान (Iran), इराक (Iraq), अमेरिका (America), ब्रिटेन (Britain) और कनाडा (Canada) भी शामिल हैं. हालांकि इन देशों से यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं है.

उच्च जोखिम वाले देशों के लोग जो दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की यात्रा कर सकते हैं, उनमें व्यवसायी, महत्वपूर्ण कौशल वीजा धारक, निवेशक और खेल, कला, संस्कृति व विज्ञान में अंतर्राष्ट्रीय मिशन के लोग शामिल हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Score Update: बेनोनी में टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा वनडे मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Toss And Scorecard: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

South Africa U19 vs India U19, 3rd Youth ODI Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\