देश की खबरें | कोविड-19: पुडुचेरी में जांच संक्रमण दर 51.75 प्रतिशत पहुंची
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी ने शनिवार को सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1,213 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,36,550 हो गई।
पुडुचेरी, 15 जनवरी पुडुचेरी ने शनिवार को सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1,213 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,36,550 हो गई।
जांच संक्रमण दर 51.75 प्रतिशत तक चली गई, जबकि मृत्यु और महामारी से स्वस्थ होने दर क्रमशः 1.38 प्रतिशत और 93.65 प्रतिशत है।
नए मामले 2344 नमूनों की जांच के बाद सामने आए। नए मामलों में से पुडुचेरी में 1100, कराईकल में93, माहे में 17 और यनम में तीन संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,785 थी, जिनमें से 123 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था और शेष 6662 मरीज घर पर पृथकवास में थे।
उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान 84 मरीज ठीक हो गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही महामारी से यहां उबर चुके कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,27,879 हो गई है।
महामारी से दो और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या यहां बढ़कर 1886 हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)