पुडुचेरी मे कोविड-19 के मामले बढ़कर 17 हुए
स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने संवाददाताओं को बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए यह मुश्किल घड़ी है क्योंकि सक्रिय मामले बढ़ गये हैं।
पुडुचेरी, 21 मई पुडुचेरी में और चार लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के साथ ही इस केंद्रशासित प्रदेश में इस महामारी के मामले बढ़कर 17 हो गये।
स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने संवाददाताओं को बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए यह मुश्किल घड़ी है क्योंकि सक्रिय मामले बढ़ गये हैं।
उन्होंने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 13 थे जो अब 17 हो गये। चार नये मरीजों में तीन दुबई से लौटे थे जबकि एक व्यक्ति कुरुम्बापेट गांव का रहने वाला है।
राव ने बताया कि इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस महामारी के अब 13 मरीज हैं जबकि कराइकल में एक मरीज है। माहे क्षेत्र में तीन मामले हैं और इस तरह कुल 17 मामले हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 17 मई को लॉकडाउन में छूट से पहले इस केंद्रशासित प्रदेश में मामले इकाई अंक में थे।
उन्होंने कहा, ‘‘ नियमों में ढील देने से विदेशों से पुडुचेरी के लोगों तथा तमिलनाडु के समीपवर्ती जिलों से लोगों के आने से मामले बढ़ गये।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)