ED के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में तमिलनाडु सरकार की याचिका पर न्यायालय ने उठाया सवाल

उच्चतम न्यायालय ने धन शोधन के एक मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने पर तमिलनाडु सरकार से जवाब तलब किया है.

ED के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में तमिलनाडु सरकार की याचिका पर न्यायालय ने उठाया सवाल
Enforcement Directorate (Photo Credit: X)

नयी दिल्ली, 24 फरवरी : उच्चतम न्यायालय ने धन शोधन के एक मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने पर तमिलनाडु सरकार से जवाब तलब किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने अवैध रेत खनन मामले की जांच के सिलसिले में वेल्लोर, तिरुचिरापल्ली, करूर, तंजावुर और अरियालुर के जिलाधिकारियों को तलब किया था. इस पर राज्य सरकार तथा नौकरशाहों ने मद्रास उच्च न्यायालय का रुख किया था जिसके बाद उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय के समन पर रोक लगा दी थी.

प्रवर्तन निदेशालय ने उच्च न्यायालय के इस आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है. न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी, न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने तमिलनाडु सरकार की ओर से पेश वकील से कहा,‘‘ राज्य यह रिट याचिका कैसे दाखिल कर सकता है? किस कानून के तहत? आप हमें बताएं कि राज्य की इसमें क्या रुचि है और वह प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ यह रिट याचिका कैसे दायर कर सकता है. राज्य कैसे पीड़ित है.’’ यह भी पढ़ें : Sharad Pawar In Raigad : लगभग 40 वर्षों के बाद शरद पवार डोली में बैठकर पहुंचे रायगढ़ फोर्ट

पीठ ने कहा कि अधिकारियों को ईडी के साथ सहयोग करना चाहिए. राज्य सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी और अमित आनंद तिवारी ने कहा कि तमिलनाडु अपने अधिकारियों को एजेंसी की ‘‘अवैध’’ जांच से बचाने के लिए बाध्य है. वहीं जांच एजेंसी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अदालत को बताया कि जिलाधिकारियों को आरोपी नहीं बनाया गया है, उन्हें केवल गवाह के रूप में बुलाया गया था.


संबंधित खबरें

Saurabh Sharma Case Update: सौरभ शर्मा के ठिकानों पर दूसरे दिन भी ED की कार्रवाई, एटीएम और लेन-देन का हिसाब मिला

RTO constable Saurabh Sharma: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED रेड

Vijay Mallya, Nirav Modi Assets Recovered: विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर ED का शिकंजा, 22,280 करोड़ रुपये किए जब्त; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी जानकारी

Pornography Cases: पोर्नोग्राफी मामले में ईडी ने बढ़ाई राज कुंद्रा की मुश्किलें, समन भेजकर पेश होने के निर्देश

\