Pitch Invader Bail: अहमदाबाद, 21 नवंबर गुजरात के गांधीनगर की एक अदालत ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप क्रिकेट फाइनल के दौरान फलस्तीन के समर्थन में टी-शर्ट पहनकर मैदान पर घुसने के आरोप में गिरफ्तार एक ऑस्ट्रेलियाई वेन जॉनसन को जमानत दे दी. अदालत ने एक दिन पहले जॉनसन को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था. शहर अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जॉनसन को मंगलवार शाम को अदालत में पेश किया गया जिसने उसे इस शर्त पर जमानत पर रिहा कर दिया कि वह जांच में सहयोग करेगा और अपना पासपोर्ट अदालत में जमा करेगा. यह भी पढ़ें: क्रिकेट विश्व कप के दौरान सुरक्षा उल्लंघन मामले पर क्राइम ब्रांच ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या थी फिलिस्तीन समर्थक की योजना
रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के दौरान जब विराट कोहली क्रीज पर थे तब जॉनसन सुरक्षा घेरे से बचकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर पहुंच गया था। सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया था.
जॉनसन को पुलिस ने आपराधिक अतिक्रमण और लोक सेवकों को अपना कर्तव्य निभाने से रोकने के लिए चोट पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
जांच सोमवार को शहर की अपराध शाखा को सौंप दी गई जिसने पुलिस से जॉनसन की हिरासत ले ली और आगे की जांच के लिए उसकी रिमांड मांगने के लिए उसे गांधीनगर की अदालत में पेश किया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)