देश की खबरें | न्यायालय ने कांग्रेस में विलय करने वाले बसपा विधायकों को स्थानांतरण याचिका वापस लेने की अनुमति दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान के छह विधायकों को मंगलवार को अनुमति दे दी कि वे उनके खिलाफ उच्च न्यायालय में लंबित याचिका को सर्वोच्च न्यायालय में स्थानांरित करने का अनुरोध करने वाली याचिका वापस ले लें।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान के छह विधायकों को मंगलवार को अनुमति दे दी कि वे उनके खिलाफ उच्च न्यायालय में लंबित याचिका को सर्वोच्च न्यायालय में स्थानांरित करने का अनुरोध करने वाली याचिका वापस ले लें।

बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने के बाद कांग्रेस में विलय करने वाले इन छह विधायकों को सदन की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित करने का अनुरोध करते हुए भाजपा विधायक मदन दिलावर ने राजस्थान उच्च न्यायालय में अर्जी दी है। अर्जी में उन्होंने कहा है कि इन विधायकों ने अपनी पार्टी के व्हिप का उल्लंघन किया है। यह याचिका उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

यह भी पढ़े | J&K Religious Places to Open From August 16: जम्मू कश्मीर में 16 अगस्त से खुलेंगे धार्मिक स्थल, माता वैष्णो देवी मंदिर में रोज दर्शन कर सकेंगे 5,000 लोग.

विधायकों की ओर से उपस्थित वकील ने उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि उन्हें याचिका वापस लेने का निर्देश दिया गया है। पीठ में न्यायमूतर्मि बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी भी शामिल थे।

वकील की बात सुनने के बाद पीठ ने कहा, ‘‘याचिकाकर्ताओं की ओर से उपस्थिति वकील ने उनकी स्थानांतरण अर्जी वापस लेने का अनुरोध किया है। अनुरोध के अनुरुप, इस स्थानांतरण अर्जी को वापस लेते हुए खारिज किया जाता है।’’

यह भी पढ़े | ओडिशा में कालाबाजारी के लिए जमा किए गए 42000 लीटर किरासन तेल के साथ 4 गिरफ्तार: 11 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

न्यायालय ने इसी मामले से जुड़ी दिलावर की एक याचिका पर भी सुनवाई की। दिलावर ने इन छह विधायकों के कांग्रेस सदस्यों के रूप में काम करने पर रोक लगाने का अनुरोध ठुकराने वाले राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है।

सुनवाई की शुरुआत में ही पीठ ने वकीलों से पूछा कि राजस्थान उच्च न्यायालय की एकल पीठ इस मामले पर सुनवाई कब करने वाली है। पीठ को सूचित किया गया कि अदालत में सुनवाई आज ही होनी है।

न्यायालय ने अपने आदेश में कहा, ‘‘चूंकि उच्च न्यायालय में सुनवाई आज ही है और सभी पक्षों ने कहा है कि वे अपनी दलीलें पेश करेंगे, ऐसे में मामले की सुनवाई अदालत में होने दें।’’

पीठ ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 13 अगस्त की तय की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\