Kerala Assembly Election Results: विधानसभा चुनाव के लिए केरल में शुरू हुई मतों की गिनती

केरल विधानसभा चुनाव के लिए छह अप्रैल को संपन्न हुए मतदान के बाद कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए रविवार को मतगणना आरंभ हो गई.

मतगणना I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI )

तिरुवनंतपुरम, 2 मई : केरल विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Election) के लिए छह अप्रैल को संपन्न हुए मतदान के बाद कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए रविवार को मतगणना आरंभ हो गई. मतों की गिनती सुबह आठ बजे आरंभ हुई और सबसे पहले डाक मतों की गणना आरंभ हुई. चुनावी नतीजे मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan), वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी, मेट्रो मैन ई श्रीधरण और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अलफोंस सहित 975 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे. विधानसभा चुनाव के साथ ही मल्लपुरम लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतों की गिनती आरंभ हो गई.

मतों की गिनती के लिए 114 मतदान केंद्रों में 633 विशाल कक्ष तैयार किए गए हैं. इनमें से 527 कक्षों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से मतों की गिनती हो रही है जबकि 106 कक्षों में डाक मतों की गिनती जारी है. मतगणना में 24,000 मतदान अधिकारियों को लगाया गया है जबकि सुरक्षा के मद्देनजर 30,281 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. यह भी पढ़ें : Assam Assembly Election Results Live Updates: असम चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन 29 सीटों पर आगे

राज्य के कुल 2.74 करोड़ मतदाताओं में से 2.03 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. चुनाव में सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Share Now

\