Arunachal Pradesh Election Result 2024: अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू

अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गयी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सैन ने बताया कि राज्य भर में भारी बारिश के बीच 24 जिला मुख्यालयों में सुबह छह बजे मतगणना शुरू हो गयी और अंतिम नतीजे दोपहर तक आने की उम्मीद है.

Counting Of Votes

ईटानगर, 2 जून : अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गयी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सैन ने बताया कि राज्य भर में भारी बारिश के बीच 24 जिला मुख्यालयों में सुबह छह बजे मतगणना शुरू हो गयी और अंतिम नतीजे दोपहर तक आने की उम्मीद है. अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मतदान एक साथ हुआ था. इस पूर्वोत्तर राज्य में 60 विधानसभा सीट और दो लोकसभा सीट हैं. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 विधानसभा सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली है.

सैन ने कहा, ‘‘सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और उसके बाद ईवीएम में वोटों की गिनती की जाएगी.’’ मतगणना प्रक्रिया में 2,000 से अधिक अधिकारियों को लगाया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की तीन स्तरीय व्यवस्था की गयी है.’’ विधानसभा चुनाव में तकरीबन 82.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि राज्य में दो लोकसभा सीटों पर 77.51 प्रतिशत मतदान हुआ. यह भी पढ़ें : Exit Poll 2024: एग्जिट पोल में एनडीए 400 पार, लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले देश के दूसरे नेता बन सकते हैं नरेंद्र मोदी

राज्य में दो लोकसभा सीट के लिए मतगणना पूरे देश के साथ चार जून को की जाएगी. भाजपा ने 2019 के चुनाव में दोनों लोकसभा सीट और 41 विधानसभा सीट जीती थीं. जनता दल (यूनाइटेड) ने सात विधानसभा सीट, एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) ने पांच, कांग्रेस ने चार और पीपीए (पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल) ने एक सीट जीती थी. इनके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी रहे थे.

Share Now

\