देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में और 1890 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 28 नवंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1890 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,34,725 हो गई है।

राज्य में शनिवार को 143 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 2107 लोगों ने होम आइसोलेशन पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | COVID-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भुवनेश्वर के ठाकुरदास ने की 5500 किमी की पैदल यात्रा.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1890 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 186, दुर्ग से 117, राजनांदगांव से 78, बालोद से 64, बेमेतरा से 71, कबीरधाम से 27, धमतरी से 50, बलौदाबाजार से 69, महासमुंद से 77, गरियाबंद से 33, बिलासपुर से 118, रायगढ़ से 124, कोरबा से 356, जांजगीर—चांपा से 146, मुंगेली से 14, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से दो, सरगुजा से 61, कोरिया से 52, सूरजपुर से 34, बलरामपुर से 14, जशपुर से 32, बस्तर से 30, कोंडागांव से 31, दंतेवाड़ा से 29, सुकमा से दो, कांकेर से 27, नारायणपुर से एक, बीजापुर से 42 तथा अन्य राज्य से तीन मरीज शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रिमत हुए लोगों में कोरबा जिले के कटघोरा उपजेल के 98 कैदी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | Nivar Cyclone: चक्रवात ‘निवार’ के जाने के बाद आंध्र प्रदेश के उप्पदा गांव के तट पर बिखरा मिला सोना, जानिए पूरा माजरा.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 138 कैदियों के नमूनों की जांच कराई गई थी। जिसमें 98 कैदी संक्रमित पाए गए है। संक्रमित कैदियों को जेल में ही अलग रखकर इलाज किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,34,725 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 2,10,917 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 20,978 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 2830 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 46,187 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 652 लोगों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)