देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में और 12 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आज कुल 12 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से जांजगीर-चांपा जिले से पांच लोग, रायगढ़ और रायपुर जिले से तीन-तीन तथा कोरबा से एक व्यक्ति शामिल है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आज कुल 12 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से जांजगीर-चांपा जिले से पांच लोग, रायगढ़ और रायपुर जिले से तीन-तीन तथा कोरबा से एक व्यक्ति शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आज 74 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

यह भी पढ़े | कोरोना महामारी को लेकर WHO की चेतावनी, कहा- अगले हफ्ते तक कोविड-19 के मामले बढ़कर 1 करोड़ हो सकते हैं.

राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने चार जून को विस्तारा की विमान संख्या यूके-797 से दिल्ली से रायपुर आए यात्रियों से पृथक-वास में रहने की अपील की है। इस विमान में यात्रा करने वाला एक यात्री कोविड-19 से पीड़ित है।

विभाग ने इस विमान से दिल्ली से रायपुर आए सभी यात्रियों से हेल्पलाइन नंबर 104 पर फोन कर अपने बारे में जानकारियां दर्ज कराने कहा है। वहीं रायपुर के अलावा किसी अन्य हवाईअड्डे पर उतरकर ट्रेन, बस या अन्य साधनों से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों से भी पृथक-वास में रहने की अपील की गई है।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस से बिहार में अब तक 8,273 लोग संक्रमित, 6,106 लोग हुए ठीक: 24 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 137400 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर नमूनों की जांच की गई है। राज्य में अभी तक 2419 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। वहीं 1601 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में 806 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित 12 लोगों की मृत्यु हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\