COVID-19: पश्चिम बंगाल में 5,427 नए मामले आए सामने, 98 और लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को एक महीने से अधिक समय में पहली बार कोविड-19 के कारण मरने वालों की दैनिक संख्या 100 से कम रही.

कोविड वार्ड (Photo Credits: PTI)

कोलकाता, 9 जून : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मंगलवार को एक महीने से अधिक समय में पहली बार कोविड-19 के कारण मरने वालों की दैनिक संख्या 100 से कम रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में संक्रमण से 98 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 16,460 हो गई.

इसमें बताया गया कि राज्य में संक्रमण के कम से कम 5,427 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 14,37,446 हो गई. यह भी पढ़ें : COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर में अब तक सबसे बड़ी गिरावट, बीते 24 घंटे में 10,891 नए केस

पश्चिम बंगाल में इस समय 19,925 लोगों का उपचार चल रहा है और 14,01,061 लोग बीमारी से उबर चुके हैं.

Share Now

\