देश की खबरें | विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले गुजरात के चार विधायकों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 20 सितंबर गुजरात में पांच दिवसीय विधानसभा सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले रविवार को चार विधायकों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन विधायक कांग्रेस के जबकि एक विधायक भाजपा के हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 प्रकोप के बीच सुरक्षा तैयारियों के तहत विधानसभा के सभी कर्मचारियों की जांच की गई है और सभी विधायकों का भी परीक्षण किया जाएगा।

यह भी पढ़े | PM-CARES Fund Row: अधीर रंजन चौधरी ने पूछा- COVID-19 महामारी से निपटने के स्वास्थ्य मंत्रालय को पीएम केयर्स फंड से मिला कितना पैसा? डॉ हर्षवर्धन ने दिया ये जवाब.

उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेस के 56 और भाजपा के 80 विधायकों की जांच की जा चुकी है।

बचे हुए विधायकों के नमूनों की जांच भी सत्र शुरू होने से पहले कर ली जाएगी।

यह भी पढ़े | लोकसभा में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक 2020 पारित: 20 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

गांधीनगर के निगम आयुक्त रतनकंवर ने कहा, '' कांग्रेस के तीन और भाजपा के एक विधायक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।''

राज्य विधानसभा में भाजपा के 103 जबकि कांग्रेस के 65 विधायक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)