विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 50 हजार के पास पहुंचे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 513 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 50 हजार के पास पहुंच गए हैं। संक्रमण के सारे नए मामले विदेशी लोगों से जुड़े हैं।
सिंगापुर, 25 जुलाई सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 513 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 50 हजार के पास पहुंच गए हैं। संक्रमण के सारे नए मामले विदेशी लोगों से जुड़े हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान में 1,487 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 271,886.
मंत्रालय ने बताया कि सभी नए 513 मरीज विदेशी कर्मचारी हैं। इन्हें मिला कर देश में कुल संक्रमितों की संख्या 49,888 हो गई है।
उसने बताया कि बाहरी लोगों के सिंगापुर आने के बाद उन्हें ‘घर में रहने’ के नोटिस जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़े | संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने ITC की नई कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति की.
देश में अब तक 45,172 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 27 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
अंतर-एजेंसी कार्य बल अगस्त की शुरुआत तक सभी डॉरमेट्री को साफ करने के काम में लगे हैं, यहीं विदेशी कामगारों को रखा जाता है।
मंत्रालय ने कहा,‘‘ कर्मचारियों का अंतिम बैच डॉरमेट्रीज से आया है उनमें कोरोना वायरस संक्रमण हैं। पृथक-वास में रहने की अवधि पूरी होने से पहले इनकी जांच की जाएगी।
राष्ट्रीय विकास मंत्री लॉरेंस वोंग ने शुक्रवार को कहा कि हाल के सप्ताहांत में कुछ लोकप्रिय इलाकों में भीड़ देखने के बाद सिंगापुर हॉटस्पॉट वाले इलाकों में सामाजिक दूरी का पालन तथा अन्य अतिरिक्त उपाय सख्ती से लागू करेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सप्ताहांतों में, विशेष रूप से समुद्र तटों और पार्कों में अधिक लोग इकट्ठा हो रहे हैं।
वोंग ने कहा कि एजेंसियां देखेंगी कि कौन लोग समुद्र तटों या पार्कों में जा रहे हैं और उन्हें जाने से रोकेंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)