कोरोना वायरस: अहमदाबाद के दो इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया

कर्फ्यू 21 अप्रैल सुबह छह बजे तक जारी रहेगा।

जमात

अहमदाबाद, 15 अप्रैल गुजरात में अहमदाबाद के पुराने शहर और दाणीलीमडा इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये बुधवार सुबह छह बजे से सात दिनों के लिये कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कर्फ्यू 21 अप्रैल सुबह छह बजे तक जारी रहेगा।

अहमदाबाद में कोविड-19 के 400 से अधिक मामले सामने आये हैं जिनमें से करीब 60-70 प्रतिशत मामले इसी इलाके से हैं।

अहदाबाद पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया ने ट्वीट किया,‘‘ पुराने शहर के शाहपुर, करंज, कालूपुर, खाडिया, गीकवाड़-हवेली, दरियापुर पुलिस थाना क्षेत्रों में और दाणीलीमडा थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है।’’

पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘इन इलाकों के सभी निवासियों से इस में सहायता करने का अनुरोध किया जाता है।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कर्फ्यू में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक तीन घंटे की छूट दी जाएगी। लेकिन सिर्फ महिलाओं को घर से बाहर निकलने की इजाजत होगी। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\