कोरबा जिले के कटघोरा में दो अन्य लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि

कोरबा जिले के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के कटघोरा शहर से 12 अप्रैल को 379 लोगों का सैंपल भेजा गया था। मंगलवार को इनमें से दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उनमें एक महिला और एक पुरूष हैं।

जमात

कोरबा, 14 अप्रैल छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कटघोरा में एक महिला समेत दो लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहर में इस वायरस से प्रभावितों की संख्या अब बढ़कर 24 हो गई है। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से 33 लोग प्रभावित हो चुके हैं।

कोरबा जिले के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के कटघोरा शहर से 12 अप्रैल को 379 लोगों का सैंपल भेजा गया था। मंगलवार को इनमें से दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उनमें एक महिला और एक पुरूष हैं।

जिले के कटघोरा शहर में अभी तक कोरोना वायरस से 24 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 16 वर्षीय लड़के को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई वे भी शहर के पुरानी बस्ती के मस्जिद इलाके के निवासी हैं। उन्हें रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद शहर को सील कर दिया गया है तथा प्रभावित क्षेत्र के निवासी सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

इस महीने की चार तारीख को तबलीगी जमात से जुड़े 16 वर्षीय लड़के में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। लड़का तबलीगी जमात के 16 लोगों में शामिल था। महाराष्ट्र से कटघोरा पहुंचा यह समूह पुरानी बस्ती के मस्जिद में रूका हुआ था। बाद में इलाज के बाद लड़के को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

अधिकारियों के मुताबिक जमात के लोग इस मस्जिद में अन्य लोगों के साथ नमाज में शामिल हुए थे तथा सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था।

राज्य में इस वायस से अभी तक 33 लोग प्रभावित हो चुके हैं जिनमें से 10 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं 23 मरीजों को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है। भर्ती सभी मरीज कटघोरा से हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\