देश की खबरें | कोरोना वायरस: छत्तीसगढ़ में 193 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, एक अगस्त छत्तीसगढ़ में 193 और लोगों में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई।

राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,385 हो गई है। राज्य में शनिवार को 380 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

यह भी पढ़े | आदिवासी महिला के साथ बलात्कार, सीआरपीएफ के तीन कर्मी निलंबित, कैंप कमांडर पर भी कार्रवाई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 193 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें रायपुर जिले से 81, दुर्ग से 53, बिलासपुर से नौ, राजनांदगांव और जांजगीर-चांपा से आठ-आठ, सरगुजा से सात, कोरिया से पांच, रायगढ़, बलौदाबाजार और कबीरधाम से चार-चार, मुंगेली से तीन, बस्तर से दो तथा कोण्डागांव, नारायणपुर, महासमुंद, बेमेतरा और बालोद से एक-एक मरीज शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात कोरोना वायरस संक्रमित एक महिला की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | असम: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,457 नए मामले सामने आए : 1 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि रायपुर की शदाणी दरबार निवासी 75 वर्षीय महिला को पिछले 10 दिन से बुखार और खांसी की शिकायत थी। महिला पिछले तीन वर्ष से उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित थी। महिला को 27 जुलाई को रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई थी। उसकी 31 जुलाई को देर रात मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,23,692 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 9,385 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। राज्य में अब तक 6,610 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है और 2,720 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 55 लोगों की मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पिछले एक माह के दौरान 6,000 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)