Coronavirus Update: नगालैंड में संक्रमण के मामले बढ़कर 15,913 हुए

नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 333 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर शनिवार को 15,913 हो गई.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

कोहिमा, 9 मई : नगालैंड (Nagaland) में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 333 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर शनिवार को 15,913 हो गई. नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पांगन्यू पोम (S pangnew Pom) ने यह जानकारी दी. एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. न्यानथुंग किकोन ने बताया कि 15 और मरीजों की मौत होने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 137 हो गई.

मंत्री ने बताया कि शनिवार को 19 और लोगों के स्वस्थ होने के कारण संक्रमित होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 12,559 हो गई. राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 78.92 प्रतिशत है. किकोन ने बताया कि जिन 137 मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 10 पहले से किसी बीमारी से ग्रसित थे. यह भी पढ़ें : Rajasthan: जयुपर में एक समूह रोजाना 4000 लोगों को खाना मुफ्त में देते है

नगालैंड में इस समय 2,711 लोग उपचाराधीन हैं और 506 मरीज अन्य राज्यों मेंनगालैंड चले गए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 1,63,892 नमूनों की जांच की जा चुकी हैं राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. रितुर थुर्र ने बताया कि नगालैंड में शुक्रवार तक 1,76,872 लोगों को कोविड-19 टीके की 2,24,839 खुराक दी गई हैं.

Share Now

\